About Us Hindi & English

Paisakaisekamaye.com एक ब्लॉग वेबसाइट है. यह ब्लॉग मुख्य तौर पर ऑनलाइन पैसा कमाने के सही तरीके से संबंधित आर्टिकल्स ही प्रकाशित करता है.

about paisakaisekamaye.com

यह उन सभी लोगों के लिए, सर्वश्रेष्ठ वेबसाइट है जो इंटरनेट की दुनिया से पैसा कमाना चाहता है. जिसके पास भी स्मार्टफोन और इंटरनेट है, वह व्यक्ति इस वेबसाइट के द्वारा बताए गए तरीकों से पैसे कमा सकता है.

पैसा कैसे कमाए डॉट कॉम वेबसाइट पर किस तरह का आर्टिकल्स होता है?

यह वेबसाइट यूजर्स को ध्यान में रखकर ही, किसी भी आर्टिकल को प्रकाशित करता है. ताकि अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा हो.

Paisakaisekamaye.com वेबसाइट को मुख्य रूप से 13 कैटेगरी में विभाजित किया गया है, ताकि आप पाठकों को किसी भी आर्टिकल को सर्च करने में कोई परेशानी ना हो.

ऑनलाइन पैसे कमाने के 101 तरीके

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाया जाए इससे संबंधित इस वेबसाइट पर अनेक आर्टिकल हैं. आर्टिकल को लिखने से पहले हमारी टीम ने खुद इन तरीकों को अपनाया है.

उनमें से जो सर्वश्रेष्ठ कारगर तरीका निकल कर सामने आया है, उसी पर ज्यादातर आर्टिकल आधारित है. इस कैटेगरी में आपको सबसे ज्यादा संख्या में आर्टिकल्स मिलेंगे.

गेम खेलिए और पैसे कमाए

यह थोड़ा अजीब लगता है कि मोबाइल पर गेम खेलने से क्या कोई पैसे कमा सकता है? हां मित्रों, इन दिनों बहुत सारे नए नए मोबाइल गेम्स आए हैं और अपने यूजर्स को कमाने का मौका भी देता है.

यह कटु सत्य है कि जब कोई गेम बहुत ही पॉपुलर हो जाता है, धीरे-धीरे उसमें गेम कमाई कम होने लगता है. लेकिन कुछ ऐसे भी गेम होते हैं जो बेहद पॉपुलर और पुराने होने के बावजूद भी उसने कमाई करने के विकल्प होते हैं.

मोबाइल App से पैसे कमाए

इस समय दुनिया में हजारों ऐसे मोबाइल ऐप हैं, जहां से आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन के साथ अच्छा इंटरनेट कनेक्टिविटी होना चाहिए.

4 से 6 घंटे का आप समय देंगे तो आप घर चलाने लायक इनकम बना सकते हैं. आपके लिए हमारी टीम हमेशा उस ऐप की तलाश में होते हैं, जहां से कमाई हो रहा हो.

घर बैठे कमाई कैसे करें

कभी लोग परिस्थिति के कारण अपने घर में होते हैं, और वह इंटरनेट से कमाई करने की सोचते हैं. सही जानकारी नहीं होने के कारण, वह इंटरनेट से कमाई नहीं कर पाता है.

यह वेबसाइट घर बैठे हाउसवाइफ और स्टूडेंट को ध्यान में रखते हुए, ऐसे आर्टिकल्स को प्रकाशित करता है जिसे वह पहन कर घर बैठे ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं.

Amazon, Paytm & Flipkart से कमाई करें

अमेजॉन फ्लिपकार्ट एवं पेटीएम से ज्यादातर लोग खरीदारी करके कुछ बचत कर लेते हैं. लेकिन कुछ ही लोग सोचते हैं कि इन बड़े वेबसाइट से कमाया जा सकता है.

यह वेबसाइट आपको इन तीनों वेबसाइट से एफिलेटेड मार्केटिंग व अन्य तरीकों से कैसे कमाया जाए इससे संबंधित आर्टिकल लिखता है.

Google से कैसे कमाए

गूगल को आप देश में सर्च इंजन के तौर पर ज्यादा जानते होंगे. दोस्तों आपको जानकर खुशी होगी कि, गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट से हैं जिससे आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं.

आपको इस वेबसाइट पर कई महत्वपूर्ण आर्टिकल मिलेंगे जिसे पहर करके आप गूगल पर कैसे बना सकते हैं.

Facebook & Social Media

आज के समय शायद ही कोई मोबाइल यूजर होगा जो फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर समय नहीं देते होंगे.

मेरा बस इतना कहना है कि आप जो समय सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. उसी समय में अगर आपकी कुछ कमाई हो जाए तो कितना अच्छा रहेगा.

Jio Se पैसा ही पैसा

भारत में आधे से ज्यादातर लोग जिओ के सिम को इस्तेमाल करते हैं. जहां तक मुझे लगता है कि उनमें से 1% लोगों को पता नहीं होगा कि जिओ से कैसे पैसा कमाया जाता है.

जिओ से कैसे पैसा कमाया जाए इससे संबंधित आपको इस वेबसाइट पर अनेक लेख मिलेंगे, जिसे पढ़कर आप पैसे कमा सकते हैं.

YouTube से कमाई कैसे करें

आप में से ज्यादातर लोग तो जानते ही होंगे कि यूट्यूब से ऑनलाइन कमाई किया जा सकता है. आज के समय भारत से करोड़ों लोग यूट्यूब से जुड़कर पैसे कमा रहे हैं.

यूट्यूब पर पैसा कमाना थोड़ा आसान नहीं रह गया है. यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको थोड़ा ज्ञान अर्जित करना होगा. इसी से संबंधित आर्टिकल आपको इस वेबसाइट पर मिलेगा.

Website, Blog & App बना कर कमाएं

मैं खुद वेबसाइट, ब्लॉग और मोबाइल ऐप बना कर के पैसे कमा रहा हूं. इसी इनकम से मेरा घर चल रहा है. क्यों ना मैं आपको यह तरीका बता दूं जिससे आप भी पैसे कमा सकें.

इस वेबसाइट पर आपको ब्लॉक और मोबाइल एप्लीकेशन कैसे बनाया जाए इससे संबंधित आर्टिकल मिलेगा.

लूडो खेलिए और पैसे भी कमाइए

जी हां मित्रों लूडो खेलिए और पैसे भी कमा लीजिए. यह सुनने में बहुत मजेदार लगता है. यह सत्य है कि अगर वेबसाइट के द्वारा बताए गए तरीके को अपनाएंगे तो आप कुछ पैसे कमा सकते हैं.

Whatsapp रुपया कमाए

आप जो लोग भी मेरे द्वारा लिखा हुआ पढ़ रहे हैं उनमें से लगभग सभी लोगों के पास उनके मोबाइल में व्हाट्सएप एप्लीकेशन होगा.

इमानदारी से बताइए व्हाट्सएप से आपने कभी पैसे कमाया है? अगर आपका जवाब हां है तो कोई बात नहीं, अगर नहीं है तो इससे संबंधित आर्टिकल पढ़ लीजिए.

वीडियो देखकर भी रुपया कमाएं

हर कंपनी इन दिनों महंगे प्रचार के तरीकों से किनारा काट रहा है. आप कंपनी के मालिक को लगता है कि टीवी चैनल पर ऐड दिखा करके जो पैसे बर्बाद होता है उसे डायरेक्ट कस्टमर को ही क्यों ना दे दिया जाए.

यही कारण है कि इन दिनों आप प्रचार वाला वीडियो देख कर के अपने मोबाइल फोन से पैसे कमा सकते हैं. प्रश्न उठता है कि कैसे इसके लिए आपको इस वेबसाइट के द्वारा प्रकाशित किये गए आर्टिकल्स को पढ़ना होगा.

Paisakaisekamaye.com वेबसाइट के लेखक कौन हैं?

प्यारे दोस्तों, मेरा नाम MS Nashtar है. मैं ब्लॉगिंग के क्षेत्र में पिछले 15 सालों से हूं. इस वेबसाइट के अलावा 12 अन्य वेबसाइट के लिए भी आर्टिकल दिखता हूं.

मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मेरे द्वारा लिखे गए आर्टिकल को लोगों ने पिछले 15 सालों से पसंद किया है. आप सभी पाठक भाइयों को दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करता हूं.

आप पाठकों से वादा करता हूं कि आपको सही जानकारी ही वेबसाइट के माध्यम से प्रस्तुत करूंगा. ताकि आपका किसी भी कीमत पर पैसे और समय बर्बाद ना हो.

वेबसाइट से संबंधित आपको किसी भी प्रकार का जानकारी चाहिए तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं. हमें मौका देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

नोट – हमारी टीम ने 24 मई 2021 को गूगल डोमेन सर्विस से यह डोमेन खरीदा है. किंतु यह डोमेन पहले किसी और का रहा होगा. वेबसाइट ओनर के तौर पर मैं आपसे कहूंगा कि, 24 मई 2021 से पहले यह डोमेन किसका था और इसका कहां पर उपयोग हुआ था? इससे मेरा कोई संबंध नहीं है.

About Us In English (Summery)

Paisakaisekamaye.com is a blog website. This blog mainly publishes articles related to the right way to earn money online.

This is the best website for all those people who want to earn money from the world of internet. The person who also has a smartphone and internet, can earn money through the methods described by this website.

What kind of articles are on the website?

This website publishes any article, keeping the users in mind. So that your users get maximum benefit.

The Paisakaisekamaye.com website is mainly divided into 13 categories, so that you readers do not have any problem in searching any article.

Who is the author of the Paisakaisekamaye.com website?

Dear friends, my name is MS Nashtar. I have been in the field of blogging for the last 15 years. Apart from this website, I also see articles for 12 other websites.

Note Our team purchased this domain from Google Domain Service on 24 May 2021. But this domain must have belonged to someone else first. As a website owner, I will tell you, who owned this domain before 24 May 2021 and where was it used? I have nothing to do with it.

Scroll to Top