औरतों के लिए 2024 में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है?

क्या आप सर्च कर रही हैं कि, भारत में औरतों के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंच चुकी हैं. आपके परिदृश्य और आपकी भावनाओं को मैं पूरी गहराई से समझ सकता हूँ।

प्रेरणा गुप्ता जो अपने बिजनेस में कामयाब हुई हैं

आपकी तरह ही हजारों महिलाओं ने इस आर्टिकल को बाहर करके फायदा उठाया है, आज आप भी इसकी हकदार हैं। मैं आपसे अनुरोधपूर्वक कहूंगा कि, इसे पूरा पढ़िए। आज यह आपकी किस्मत का ताला खोल देगा।

औरतों के लिए सबसे Best Business कौन सा है? 

मैंने अपने रिसर्च और एक्सपीरियंस के बेसिस पर पाया है कि, निम्नलिखित 11 बिजनेस हैं जो आप महिलाओं के लिए बेस्ट हो सकता है.

इस बिजनेस के अंदर के पॉइंट को भी पढ़िए, बिजनेस का नाम पुराना है लेकिन इसके स्वरूप नया है. बदलते दौड़ के हिसाब से हमें अपने सोच को भी बदलना होगा, इसलिए आपको नए स्वरूप को अनुचित ढंग से अपनाना होगा.

मैं सुंदर नहीं हूं और मैं काली दिखती हूं, क्या मैं वीडियो बना करके पैसे कमा सकती हूं? – कल्पना कुमारी झारखंड
मेरा उत्तर – बिना फेस दिखाए हुए अपना आवाज को वीडियो में डालिए और स्टॉक इमेज का उपयोग कीजिए.

कल्पना कुमारी नाम की यूजर ने, मेरे एक ब्लॉग पर कमेंट किया था. मैंने उसको यह जवाब दिया था, जिससे कि उसकी किस्मत बदल गया आज वह एक बहुत बड़ी यूट्यूबर है.

  1. फूड से संबंधित बिजनेस
  2. एजुकेशन बिजनेस
  3. ऑनलाइन बिजनेस
  4. लघु उद्योग बिजनेस
  5. टेस्ट कंटेंट राइटिंग बिजनेस
  6. वीडियो कंटेंट बिजनेस
  7. ब्यूटी प्रोडक्ट एवं सर्विस बिजनेस
  8. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस
  9. होम इंप्रूवमेंट बिजनेस
  10. किड्स केयर बिजनेस
  11. मैरिज पार्टी इवेंट बिजनेस.

1. फूड से संबंधित बिजनेस

आज 2024 में भी, फूड से संबंधित बिजनेस महिलाओं के लिए नंबर वन बिजनेस माना जाता है। महिला एक मां और पत्नी के रूप में सदा ही खाना परोसती रही है. आप महिलाओं को इस क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा एक्सपीरियंस होता है.

बिजनेस में कहा जाता है कि आपको जिस Area में ज्यादा एक्सपीरियंस हो आप उसे काम को बहुत बेहतर ढंग से कर सकते हैं.

फूड से संबंधित बिजनेस पूंजी की आवश्यकता
रेस्टोरेंट 2 लाख से 50 लाख
ढाबा 50 हजार से 2 लाख
फूड डिलीवरी 50 हजार से 1 लाख
फूड प्रोडक्ट प्रोडक्शन 20 हजार से 5 लाख
मसाले का प्रोडक्शन 30 हजार से 2 लाख
अचार व पापड़ बनाना 50 हजार से 2 लाख
कुकिंग सर्विस 10 हजार से 1 लाख
कुकिंग क्लास 5 हजार से 50 हजार
कुकिंग मैटेरियल सप्लाई 50 हजार से 1 लाख

2. एजुकेशन बिजनेस

कहां जाता है कि किसी भी बच्चे का प्रथम पाठशाला मां की गोद होता है। एक औरत सिर्फ अपने बच्चों को ही नहीं सिखाती हैं बल्कि अपने घर के पति से लेकर के बुजुर्ग मर्दों तक को सिखाती हैं।

दुनिया भर के बड़े विश्लेषकों का मानना है कि महिला सीखने के मामले में पुरुष से कहीं ज्यादा आगे हैं। इसीलिए महिलाओं को ज्यादा सीखने वाला बिजनेस पर फोकस करना चाहिए।

एक औरत निम्नलिखित तरीकों से लोगों को सिखा सकती हैं:

एजुकेशन बिजनेस लागत
कोचिंग क्लासेस 10 हजार से 2 लाख
योगा क्लासेस 50 हजार से 2 लाख
ऑनलाइन क्लासेस 20 हजार से 1 लाख
स्कूल बिजनेस 5 लाख से 1 करोड़
असाइनमेंट वर्क 10 हजार से 1 लाख

3. ऑनलाइन बिजनेस

2024 में महिलाओं के लिए हजारों ऑनलाइन बिजनेस मॉडल उपलब्ध हैं. लेकिन एक सर्वे के मुताबिक, भारतीय महिलाएं ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस में ज्यादा सक्सेस नहीं है!

आमतौर पर महिलाएं ज्यादा मेहनती और लोगों को कन्वेंस करने की नेचर रखती हैं. यह मेरिट आप में भी होगा आप इसका उपयोग करके ऑनलाइन सेलर बन सकती हैं.

आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे कंपनी में ऑनलाइन सेलर रजिस्टर्ड होकर के बहुत सारे सामान को बेच सकती हैं और उससे ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकती हैं.

4. लघु उद्योग बिजनेस

लघु उद्योग का लिस्ट बहुत बड़ा है लेकिन देखा गया है कि ज्यादातर महिलाएं उन लोगों उद्योग बिजनेस में कामयाब भी हैं जिनके बारे में उनको पहले से ही जानकारी थी या उनके पारिवारिक परिदृश्य वही रहा हो.

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक लघु उद्योग में ज्यादातर महिलाएं कृषि के क्षेत्र से संबंधित लघु उद्योग में ज्यादा कामयाब रही हैं.

आप देख लीजिए कि आपके परिवार में या आप क्या कर सकती हैं, इस टाइप के ही लघु उद्योग की शुरुआत करें.

5. टेस्ट कंटेंट राइटिंग बिजनेस

महिला की सबसे बड़ी मेरिट होती है कि अपने बात को वह बहुत सही ढंग से रख पाती हैं. अपने भावना और अपने ख्याल को रखने का पुरुष से बेहतर होता है.

बहुत सारे ब्लागिंग वेबसाइट पर अगर आप देखेंगे तो ज्यादातर कंटेंट राइटर आपको महिला मिलेगी. महिलाएं छोटी-छोटी बात को भी ध्यान में रखकर के लिख देती हैं. जिससे कि लोगों को अधिक जानकारी मिलता है.

6. वीडियो कंटेंट बिजनेस

चाहे वह यूट्यूब हो या फिर फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम हो इन तीनों ही प्लेटफार्म में आपको ज्यादातर वीडियो में महिला ही नजर आती हैं।

वीडियो बनाने से लेकर के वीडियो एडिटिंग में महिलाएं बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. अगर आप बड़े टॉप 10 यूट्यूब के लिस्ट भी देखेंगे तो उसमें से आपको ज्यादातर महिलाएं मिलेंगे.

7. ब्यूटी प्रोडक्ट एवं सर्विस बिजनेस

ब्यूटी प्रोडक्ट का चाहे वह एडवर्टाइजमेंट हो या उसकी सर्विस हो या इस्तेमाल करने वाले ही क्यों ना हो वह सब किसी में आम महिला होती है.

मौजूदा समय से लेकर आने वाले समय मैं यह महिलाओं के लिए एक बहुत बढ़िया बिजनेस रहेगा. अगर आपको भी शौक है और हुनर है तो आप इस मौके का फायदा उठाइए.

8. ऑनलाइन सेलिंग बिजनेस

आज के समय छोटे शहर की भी लड़कियां और महिलाएं इंस्टाग्राम रीलस के द्वारा बड़े-बड़े प्रोडक्ट को बहुत आसानी से भेज देती हैं और बहुत ज्यादा मुनाफा कमा रही हैं.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसे बड़े कंपनियों में सेलर का बिजनेस महिलाएं बहुत अच्छे से निभा रही है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

9. होम इंप्रूवमेंट बिजनेस

होम इंप्रूवमेंट बिजनेस में महिलाओं का पेटेंट है और इसकी एक्सपर्ट वह पैदाइशी रही है. इसलिए महिलाएं इस बिजनेस में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं.

आप भी जो है होम इंप्रूवमेंट बिजनेस में अपनी किस्मत को आजमाएं आपको भी बड़ी कामयाबी मिल सकती है.

10. किड्स केयर बिजनेस

किड्स केयर बिजनेस आज के समय के लिए नया है लेकिन आने वाले समय के लिए यह एक बड़ा बिजनेस मॉडल बनने जा रहा है.

बड़े शहरों में लोग बहुत ही बिजी शेड्यूल में अपनी जिंदगी बिताते हैं इसलिए उनको अपने बच्चों के लिए टाइम नहीं होता है तो ऐसे में वह किड्स केयर वाली जगह खोजते हैं.

पुरुष के अपेक्षा महिलाएं इस बिजनेस में बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. आप भी इसमें अपना किस्मत को आजमा सकती हैं.

11. मैरिज, पार्टी व इवेंट बिजनेस

मैरिज की पार्टी हो या बर्थडे की पार्टी हो या कोई बहुत बड़ा इवेंट क्यों ना हो उसे किसी का ऑर्गेनाइज महिलाएं होती हैं. महिला महिलाओं के डीएनए में ही यह खूबी होती है कि वह किसी भी पार्टी को बेहतर ढंग से ऑर्गेनाइज कर सकती हैं.

आप भी अगर अपने किस्मत का ताला खोलना चाहती हैं, तो आपको एक बार इस बिजनेस के बारे में जरूर सोचना चाहिए.

महिलाओं के लिए सबसे बेहतर बिजनेस किसे माना जा सकता है?

  1. कम पूंजी और ज्यादा मुनाफा हो
  2. कम समय देना पड़े और कानूनी बताता नहीं हो
  3. पुरुष का इंवॉल्वमेंट कम हो
  4. ट्रैवल या ट्रांसपोर्ट करने की जरूरत कम पड़े
  5. नुकसान का चांसेस बहुत कम हो.

मेरी राय: आपको यह नहीं देखना चाहिए कि महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन है? बल्कि यह देखना चाहिए कि आपके पास कितना पूंजी है और कैसा स्केल है उसके हिसाब से ही आपको बिजनेस प्लान करना चाहिए.

Conclusion Points 

मेरे अनुसार अब महिलाएं पुरुष से कहीं ज्यादा आगे निकल चुकी हैं. लेकिन कुछ छोटे शहरों एवं गांव की औरत आज भी संघर्ष कर रही हैं.

छोटे शहरों एवं गांव की औरत आज के समय गूगल और यूट्यूब से बहुत कुछ सीख रही हैं और बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं. यह मत देखिए की महिलाओं के लिए सबसे अच्छा बिजनेस कौन है आप बल्कि यह देखिए कि आप कौन सी बिजनेस को बहुत अच्छे से कर सकती हैं.

आपको पुरुष की तरह ही ओपन माइंड से ही देखना चाहिए कि आप में जो स्केल है उसके हिसाब से ही अपने बिजनेस का प्लानिंग कीजिए. डरने की जरूरत नहीं है आपका एक सुनहरा मंजिल आपका इंतजार कर रहा है.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top